Search
Close this search box.

नियोजित शिक्षकों को सीएम नीतीश का बड़ा तोहफा, ‘जो जहां हैं, वही रहेंगे’

नियोजित शिक्षकों को सीएम नीतीश का बड़ा तोहफा, ‘जो जहां हैं, वही रहेंगे’

 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया. इस दौरान सीएम ने नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक पदस्थापन के लिए परेशान है तो हम लोगों ने निर्णय लिया है कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं उन्हें विशिष्ट शिक्षक के तौर पर पदस्थापन कियाा जाएगा. इसका मतलब हुआ कि जो नियोजित शिक्षक जहां हैं वही पर तैनात रहेंगे.

विशिष्ट शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसीलिए 2006-07 में लड़के लड़कियों के लिए पोशाक योजना शुरू किया था. साल 2008 में नौवीं क्लास की लड़कियों को विद्यालय जाने के लिए साइकिल योजना चलाई थी. 2010 में से लड़कों के लिए भी लागू कर दिया. हम जो भी बात कर रहे हैं उसको याद रखिए आप लोग नई बात के आगे पुरानी बात को भूल जाते हैं बाकी दो बार हम गलत कर गए कहीं और चले गए अब हम कभी किसी को इधर-उधर नहीं जाने वाले.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसके लिए सक्षमता परीक्षा लिया गया. पहले तीन टर्म रखा गया था, लेकिन अब 5 टर्म करा दिया गया है. शिक्षा मंत्री को कहा कि बाकी तीन चरण भी जल्द पूरा करा ले. पहले चरण में 187718 शिक्षक पास हुए. इसमें 114138 का सभी कागज जांच हुआ है. दूसरे चरण में भी 65716 नियोजित शिक्षक पास हुए.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस कार्य के लिए शिक्षा मंत्री को मैं बधाई देता हूं. दूसरे चरण वाले कभी जल्द बहाली करा दिया जाएगा. 85906 नियोजित शिक्षक अभी के समय शेष बचे हुए हैं, हम चाहते हैं कि यह सभी नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन जाए. तीसरे चरण के शिक्षक बहाली में 38900 शिक्षक पास हुए हैं. साल 2005 में स्कूलों की बहुत कमी थी, शिक्षकों की भी बहुत कमी थी.

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि सड़क की सुविधा नहीं थी, हम लोगों ने शिक्षा के लिए काम शुरू किया. शिक्षा के क्षेत्र में हम लोगों ने जो काम शुरू किया, उसमें एक बार जान लीजिए कि 2006 2007 से पंचायत और नगर निकायों के माध्यम से नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई. 367143 शिक्षकों की नियोजित शिक्षक के तौर पर नियुक्ति की गई. 2023 से हम लोगों ने निर्णय लिया कि अब सरकार के स्तर से शिक्षक बनाए जाएंगे. 217272 शिक्षक दो चरण में सरकार की ओर से बहाल किए गए. इस दौरान 28000 नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बनाए गए. इसी दौरान हमने तय किया कि नियोजित शिक्षक को सरकारी शिक्षक बनने के लिए स्थानीय स्तर पर एक छोटी सी पढ़ाई हो.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment