पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी
पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल पद के लिए 01 जुलाई से 16 अगस्त तक राज्य के अलग अलग केंद्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट 18 नवंबर को स्कोर कार्ड के रूप में घोषित किया गया है. पंजाब पुलिस स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट -punjabpolice.gov.in और cdn.digialm.com पर 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगा.
पंजाब पुलिस स्कोरकार्ड लॉगिन लिंक 2024
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. वे दिए गए लिंक पर लॉगिन कर सकते हैं और रिजल्ट अपडेट देख सकते हैं. पुलिस ने 21 अगस्त को परीक्षा की आंसर की जारी की थी. अब, बोर्ड ने उम्मीदवारों के परिणाम जारी कर दिए हैं.
पंजाब पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की तारीख 2024
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक परीक्षा (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट) के बारे में डिटेल जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर समय-समय पर उपलब्ध होगी.
पंजाब पुलिस रिजल्ट 2024 कैसे करें डाउनलोड?
रिजल्ट नीचे दिए गए स्टेप की मदद से चेक किया जा सकता है:
स्टेप 1: पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: डिटेल दर्ज करें – रजिस्ट्रेशन नंबर/ लॉगिन आईडी/ एप्लिकेशन नंबर/ लॉगिन आईडी और पासवर्ड
स्टेप 4: रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आखिर में रिजल्ट को सेव कर लें और प्रिंटआउट ले लें.
!