प्रदूषण पर ट्रैफिक पुलिस का कड़ा वार, बिना PUC वाहन चलाने पर 53 दिन में काटे 164 करोड़ के चालान
राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई है. शनिवार को दिल्ली का AQI 450 दर्ज किया गया. वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. 1 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) नहीं होने पर 1.64 लाख वाहन मालिकों के खिलाफ चालान जारी किए गए, जिनकी कुल राशि 164 करोड़ रुपये है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक कुल 3.87 लाख वाहनों का PUC नहीं होने के चलते चालान किया गया. बिना PUC वाहन चलाने पर 10,000 रुपये का चालान किया जाता है.
पुलिस ने इस सर्दी के मौसम में 10 साल पुराने पेट्रोल और 15 साल पुराने डीजल वाहनों (6,531) को जब्त किया है. इसके अलावा बिना कवर किए कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन वेस्ट ले जा रहे 872 वाहनों को पकड़ा गया, जबकि पूरे वर्ष 22 नवंबर तक ऐसे 1413 वाहनों पर एक्शन लिया गया. इसके लिए 20,000 रुपये का जुर्माना होता है.
ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए हम प्रदूषण मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 18 नवंबर को GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू होने के बाद से 20,743 चालान किए गए हैं, जिसमें PUC न होने पर 736 पुराने वाहनों को जब्त किया गया.
हजारों वाहनों को प्रवेश से रोका गया
15 अक्टूबर से 22 नवंबर तक दिल्ली में प्रवेश करने वाली 13,762 गैर-निर्धारित ट्रकों को पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किया गया। GRAP-4 लागू होने के बाद से ऐसे 2,944 वाहन डायवर्ट किए गए. पुलिस ने 1.36 लाख गैर-निर्धारित मालवाहक वाहनों की जांच की और 16,264 को वापस भेजा. दिल्ली की सीमा पर 15 नवंबर से अब तक 2,176 अंतरराज्यीय बसों की जांच की गई, जिनमें से 1,537 बसों की जांच GRAP-4 के लागू होने के बाद हुई. कुल 440 बसों को दिल्ली सीमा पर रोक लिया गया. ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त सत्यवीर कटारा ने कहा, ऐसे वाहन जिन्हें दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है, उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
दिल्ली सीमा पर ट्रकों की गहन जांच
GRAP 4 के तहत ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है.पुलिस ने 15 अक्टूबर से अब तक दिल्ली सीमा पर 1.27 लाख ट्रकों की जांच की, जिनमें से 1.11 लाख को प्रवेश दिया गया और 15,323 को रोक लिया गया.