Search
Close this search box.

बस स्टैंड पर हुई ताबडतोड़ आठ राउंड फायरिंग

मुख्य बस स्टैंड पर हुई ताबडतोड़ आठ राउंड फायरिंग

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के जाजोद थाना क्षेत्र के ढाल्यावास गांव में दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

 

अचानक फायरिंग की घटना के बाद ग्रामीण सहम गए. मामले की जानकारी के अनुसार, ढ़ाल्यावास मुख्य बस स्टैंड पर बालाजी जनरल स्टोर की दुकान पर एक युवक रामावतार आकर रूका ही था कि अचानक दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी फायरिंग की.

 

घटना को देखकर वह बीच बाजार मुख्य सड़क मार्ग पर दौड़ने लगा और दौड़ते ही बदमाशों ने फिर उसके पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसी दरमियान गोलियों की बौछार से बचते हुए वह सैलून की दुकान में जाकर छुपकर शटर बंद किया.

इससे पहले ही उसके घुटने में एक गोली लग गई और वह लहुलुहान हो गया लेकिन बदमाशों ने फिर भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और एक राउंड फायर और किया, जो सैलून की दुकान के शटर में गोली लग गई. मौका पाकर बदमाश फरार हो गए.

वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर जाजोद थाना इलाके पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर कड़ी नाकाबंदी करवाई. इधर खंडेला डिप्टी इंसान अली भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. फायरिंग की घटना में घायल हुए रामवतार को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. फायरिंग की घटना में एक गोली दुकानदार के फ्रिज में भी लगी है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment