गंगा नदी से बोरी में मिला महिला का शव
बिहार के बेगूसराय जिले से पुलिस ने गंगा नदी से बोरी में एक महिला की लाश बरामद की. पुलिस ने जब मृतका की शिनाख्त की तो बड़ा गंभीर साजिश का पर्दाफाश हो गया.
मृतका की पहचान पटना के बाढ़ इलाके की रहने वाली किरण देवी के रूप में हुई है. पुलिस को पता चला कि पटना के पंडारक थाना के पठारीचक गांव में मृतक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. मृतका की मां ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका किरण देवी की मां कौशल्या देवी ने बताया कि उसकी बेटी की 3 साल पहले शादी हुई थी.
पीड़ित मां ने बताया कि किरण देवी की 3 साल पहले शादी हुई थी. तभी से ससुराल पक्ष वाले दहेज में ₹2 लाख नकद और दो भर सोना की मांग कर रहे थे. पीड़िता के परिजनों ने किसी तरह ससुराल वालों की यह मांग पूरी की. इसके बाद फिर लड़की के ससुराल वालों ने एक लाख रुपए नगदी की मांग की. महिला के परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जताई, तब उनकी बेटी के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. उसे कई दिनों तक खाना भी नहीं दिया जाता था.
महिला की मां कौशल्या देवी ने जब उससे बात करने के लिए फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया. तब उसकी मां ने बेटी के ससुराल जाकर जानकारी लेने का प्रयास किया. तब पता चला कि किरण देवी कुछ दिनों से घर से लापता है. इसके बाद उन्होंने पंडारक थाना में उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया. जब बेटी का कुछ पता नहीं चला तो मां ने खोजबीन शुरू कर दी.
कुछ मछुआरों ने बताया कि बेगूसराय जिले के तेघड़ा में मदूरापुर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में बोरी में एक महिला का शव मिला है. महिला के शरीर पर कई घाव के निशान थे. शव की पहचान होने के बाद महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.