Search
Close this search box.

बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत कई पदों पर हो रही भर्तियां

बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत कई पदों पर हो रही भर्तियां

बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा अपॉर्चुनिटी है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में कई पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. बैंक जल्द ही मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, रिलेशनशिप मैनेजर, प्रोडक्ट हेड और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन की लास्ट डेट
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स 29 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

ये चाहिए योग्यता
आवेदकों के पास पदानुसार योग्यता होनी चाहिए. बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट/बीई/बीटेक एमबीए/पीजीडीएम/सीए/एमबीए डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु अलग-अलग पदों के मुताबिक 22, 25, 26, 30 और 33 साल होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम आयु भी 28, 34, 35, 36, 40, 45 और 50 साल तय की गई है.

इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां
भर्ती अभियान के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा में कुल 592 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से 139 पद डिजिटल ग्रुप के लिए और 202 पद रिसीवेबल्स मैनेजमेंट की पोस्ट के लिए हैं.
फाइनेंस – 1 पद
एमएसएमई बैंकिंग – 140 पद
डिजिटल ग्रुप – 139 पद
अकाउंट्स रिसीवेबल्स मैनेजमेंट – 202 पद
आईटी – 31 पद
कॉर्पोरेट एंड इस्टीट्यूशनल लोन – 79 पद

आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये अदा करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये फीस लगेगी.

चयन प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया के तहत पहले एक शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के क्रेडेंशियल्स और प्रोफेशनल बैंकग्राउंड के आधार पर बनाई जाएगी. चयन प्रक्रिया केवल उन उम्मीदवारों के लिए आगे बढ़ेगी जो जरूरी पात्रताएं पूरी करते हैं. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का फेस-टू-फेस इंटरव्यू लिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
होम पेज पर करियर में करेंट भर्ती सेक्शन में जाएं.
अब आप भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
यहां मांगी गई सभी डिटेल अच्छे से भरकर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.
इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन जमा कर दें.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment