बिहार में एक लड़की को अनजान नंबर से आए कॉल को रिसीव करना पड़ गया. लड़की को जिस्मफरोशी में धकेलने की कोशिश की गई.
पूर्णिया: अगर आप भी फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन पर किसी किसी अनजान नंबर से कॉल आता है तो हम उसे उठा लेते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर उसे उठाने से पहले 100 बार सोचे. वर्ना इसका आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. बिहार के पूर्णिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
दरअसल एक रॉन्ग नंबर के चक्कर में एक युवती जिस्मफरोशी के जाल में फंस गई. पूरा मामला पूर्णिया का है. जहां किशनगंज की रहने वाली एक युवती को एक अनजान नंबर से एक कॉल आता है. युवक ने फोन कर युवती को झांसा देकर पूर्णिया के गिरिजा चौक बुलाया. इसके बाद आरोपी युवक नीरज पासवान ने लड़की को शादी का झांसा देकर उसे अपने घर ले गया. एक सप्ताह तक आरोपी ने लड़की के साथ यौन शोषण किया. उसके बाद उसे जिस्मफरोशी के बाजार में धकेल दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की का वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
इस संबंध में पीड़ता ने महिला थाना में आवेदन देकर आरोपी और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णिया ने बताया कि छापेमारी में 6 आरोपी को पकड़ा गया है. इसके अलावा तीन अन्य महिला को भी बरामद किया गया. जिसको ये लोग जिस्मफरोशी करवा रहे थे.