सालेपुर में सड़क दुर्घटना में 3लोग घायल में एक की मौत हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित सालेपुर ग्राम के 3लड़का को सिंघिया बायपास के निकट दुर्घटना ग्रस्त होने पर स्थानीय लोगो तथा वार्ड सदस्य विजय साहू ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर रहने पर एक व्यक्ति को समस्तीपुर रेफर कर दिया तथा पैर टूटे हुए अन्य दो लोगों को DMCH रेफर कर दिया ।समस्तीपुर जिसको रेफर किया गया वह समस्तीपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया उक्त मृतक की पहचान सालेपुर ग्राम के मो गफूर के 20वर्षीय पुत्र मो संफराज उर्फ कलू के रूप में किया गया है उसे सिंघिया पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया तथा अन्य दो घायल व्यक्ति की पहचान सालेपुर ग्राम के मो0 अरमान और मो0 अख्वाल के रूप में किया गया है जिसका इलाज DMCH में चल रहा है