Search
Close this search box.

पैक्स चुनाव में जीत दर्ज करने में सबसे अव्वल रहे सिंघिया 2के अतुल कुमार सिंह

पैक्स चुनाव में जीत दर्ज करने में सबसे अव्वल रहे सिंघिया 2के अतुल कुमार सिंह

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के सिंघिया2से अतुल कुमार सिंह उर्फ दिलीप सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज किए उनको कुल 629 मत ।मिला वही उनके निकट तम उमीदवार सुधीर सिंह को 184मत मिला सिंघिया 3 से काला देवी हरदिया से रणजीत साहू डीहा से परशुराम सहनी कुण्डल 01 पंचायत से जगजीत सिंह पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते। सालेपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर राजेश यादव अपना कुर्सी बचाने में कामयाब रहे वही विष्णुपुर क्योटहर से प्रदीप साहू ,लिलहौल से मो0अनवारूल कुंडल2 से मो शौकत आलम ,वारी से गौतम झा बंगरहट्टा से अनुज सिंह चुनाव जीते! सिंघिया 1 पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर आलोक सिंह फुलहरा से विजय झा महरा से मो0 सज्जाद जीत दर्ज करवाए सिंघिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विवेक रंजन ने जीते हुए लोगो को जीत का प्रमाण पत्र सुपुर्द कर दिए

pnews
Author: pnews

Leave a Comment