Search
Close this search box.

समस्तीपुर के सुबोध को 69वीं BPSC परीक्षा में मिली सफलता, बड़ा भाई संतोष है IAS ऑफिसर

समस्तीपुर के सुबोध को 69वीं BPSC परीक्षा में मिली सफलता, बड़ा भाई संतोष है IAS ऑफिसर

 

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत वसंतपुर रमणी पंचायत निवासी हरिशचंद्र राय व मां स्व. रुणा राय के पुत्र सुबोध कुमार राय ने बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण किया है। सुबोध ने 69वीं बीपीएससी परीक्षा में सामान्य रैंक 56 और ओबीसी से 7वीं रैंक प्राप्त किया है। उसे वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी का पद मिला है।

बताते चले की सुबोध के सहोदर बड़े भाई संतोष राय भी आईएएस अधिकारी हैं। सुबोध ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावे बड़े भाई संतोष, दोनों बहनें, शिक्षक तथा मित्रों को दिया है। उन्होंने यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल किया। इससे पहले प्रथम प्रयास में इंटरव्यू तक, दूसरे प्रयास में मुख्य परीक्षा तक सफलता हासिल की। उन्होंने बताया की उनका मकसद अपने जन्मभूमि बिहार की सेवा करना है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment