समस्तीपुर के सभागार में देश के स्तर पर एनीमिया से निदान विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
समस्तीपुर जिले के प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के सभागार में देश के स्तर पर एनीमिया से निदान विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र से आए द सहायक ट्रस्ट के प्रमोद शिंदे ने कहा एनीमिया मुक्त समाज के निर्माण के लिए हमारी संस्था पूरे देश में कार्य करती है आप सभी सामाजिक संगठनों से सहयोग के लिए महाराष्ट्र से बिहार आया हूं l कार्यशाला में जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सुरेंद्र कुमार आशा सेवा संस्थान के अमित कुमार वर्मा बाबा साहब अंबेडकर कल्याण संस्थान के दिलीप कुमार ज्ञान विज्ञान समिति के मुकेश कुमार सिंह ज्ञान विज्ञान समिति मधुबनी के दीपक कुमार चौधरी चेतना सामाजिक संगठन के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार वैशाली समाज कल्याण संस्थान के राजमणि रंजन जन विकास सेवा संस्थान के विजेता झा प्रिया विकास किरण के करण पांडे आदर्श मिथिला के अजय कुमार सिंह सेंटर फॉर सोसायटी के विनोद कुमार राष्ट्रीय मानव अधिकार ट्रस्ट मधुबनी के रामबाबू राम राष्ट्रीय मानव अधिकार के संरक्षक संजय पासवान समसी युवा विकास मंच मधुबनी के मोहम्मद हशीब स्वर्णिम सेवा संस्थान के सुधीर कुमार दूर देहात के प्रभु नारायण झा ओसेफ़ा के देव कुमार रंजू कुमारी स्मृति कुमारी कौशल कुमार आदि बिहार के कई संस्थाओं के पदाधिकारीयो ने भाग लियाl धन्यवाद ज्ञापन जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र की दीप्ति कुमारी ने कियाl महाराष्ट्र से आए प्रमोद शिंदे को पाग और चादर से सम्मानित भी किया गया कार्यशाला में भाग ले रहे हैं सभी सामाजिक संगठन के पदाधिकारीयो को वीणा कुमारी द्वारा प्रकाशित पुस्तक कलयुग का भीष्म प्रदान किया गयाl