सिंघिया में प्राथमिक विद्यालय बगाही टोल में तिथि भोजन का हुआ आयोजन
सिंघिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बगाही टोल में तिथि भोजन योजना के तहत स्कूल के छात्रों के लिए विशेष भोजन का आयोजन किया गया।इस दौरान शिक्षकों व बच्चों सभी ने पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।बताया गया कि इस तिथि भोजन का आयोजन स्कूल में पदस्थापित शिक्षक रणजीत कुमार मौर्य ने अपने शादी होने के अवसर पर आयोजित किए थे।रणजीत कुमार मौर्य का शादी बीते 24 नवंबर को हुआ है।इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार खीर, पूरी, सब्जी आदि की व्यवस्था की गई थी। इसको लेकर बच्चों के बीच खासा उत्साह दिखा। इस अवसर शामिल शिक्षकों व अन्य लोगों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्कूल में एक उत्सवी माहौल बना रहता है।मौके पर एचएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के उपस्थिति और पठन-पाठन से जोड़ने के लिए सरकार मिड डे मील सहित तिथि भोजन आदि कई कार्यक्रम चला रही है,ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन मिल सके।