बीपीएससी परीक्षा से पूर्व बक्सर के सभी होटलों में एक साथ छापेमारी
बक्सर में बीपीएससी परीक्षा से पूर्व पुलिस ने सभी होटलों में एक साथ छापेमारी किया. पुलिस के छापेमारी से होटल संचालकों के साथ होटल में रुके लोगों के बीच हड़कम्प मच गया.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 13 दिसंबर (शुक्रवार) को BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में होने की संभावना है. इससे पहले बक्सर में पुलिस ने सभी होटलों में एक साथ छापेमारी किया. पुलिस के छापेमारी से होटलों संचालको के साथ होटल में रुके लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस की छापेमारी में होटल से कोई आपत्तिजनक या सन्दिग्ध नहीं पकड़ा गया.
बताया जा रहा है कि 70वी बीपीएससी परीक्षा को शांतिपूर्ण और सदाचार मुक्त कराने को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल में रुके परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के साथ अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की भी जांच की. बीपीएससी परीक्षा को ले कर बक्सर में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जहां 11460 परीक्षार्थी परीक्षा देगे. परीक्षा से पूर्व ही सभी परीक्षार्थी बक्सर पहुंचकर सभी होटलों में शरण ले रखा है.
बता दें कि इससे पहले मुंगेर जिले के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास के रेस्टोरेंट, होटल आदि जगहों पर छापेमारी भी कराई जा रही है. परीक्षार्थी बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें और अच्छे वातावरण में परीक्षा दें.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी कड़ाई और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर तैयार है. परीक्षा केंद्र के आसपास के सभी फोटो कॉपी आदि की दुकान को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.