बिस्कोमान के जिला डेलीगेट चुनाव में बिथान के शत्रुघ्न प्रसाद विजयी।
समस्तीपुर(बिथान):- जिला सहकारिता कार्यालय में शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार की देखरेख में बिस्कोमान प्रतिनिधि के सात सदस्य का चुनाव सम्पन्न हुआ । इसमें बिथान प्रखंड क्षेत्र के पुसहो गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सफल रहे। शत्रुघ्न प्रसाद पिछले माह संपन्न पैक्स चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के पुसहो पैक्स से अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं और सहकारिता के क्षेत्र में वर्षों से लगे हुए हैं।इस चुनाव के जीतने पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है जिसमें प्रमुख रूप से पैक्स अध्यक्ष विनोद यादव,विनेश मुखिया, राजेश कुमार,राकेश कुमार,प्रहलाद कुमार राय,पवन पूर्वे,राम आशीष महतो,मुन्ना पंजियार आदि लोगों के नाम शामिल है।
Author: pnews
Post Views: 252