सिंघिया के राम जतन यादव जान माल की सुरक्षा का गुहार लगा रहे है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत के निवासी राम जतन यादव ने प्रेस के माध्यम से अपनी जान माल के सुरक्षा का गुहार लगाते हुए बताया कि मैं एक कटथा जमीन खरीदा जिसपर घर बनाकर रहता हूं परंतु मेरे गांव के बोयेलाल यादव ने परेशान कर रहा जान मारने का धमकी दे रहा है जबकि उसका जमीन यह नहीं है।जबकि यह मामला माननीय न्यायालय में भी चल रहा है
Author: pnews
Post Views: 61