सिंघिया नगर पंचायत के काम से आम लोगों को हो रही परेशानी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत के काम से आम लोगों को हो रही परेशानी ।परेशानी क्यों हो रही उसका आलम यह है सिंघिया थाना के बगल से माहे जाने वाली सड़क के किनारे ही कचरा का ढेर लगा दिया गया था और उसी कचरा के ढेर में आग लगा दिया गया है जिससे इस सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रहा है जबकि कचरा के नाम पर सरकारी लाखों रुपया महीना खर्च हो रहा हैं फिर भी कचरा रख रखाव का किसी तरह का व्यवस्था नहीं किया गया है।जबकि सरकार किसान लोगो को खेत में पुआल या अवशिष्ट को जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है कि इस प्रकार खेत में अवशिष्ट जलाने से प्रदूषण फैलते है ऐसा करने वालों के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी और सरकारी सहायता लाभ लेने से वंचित कर दी जाएगी लेकिन आज उनके ही अधिकारी कर्मी की लापरवाही झलक रहा है कि खुले में कचरा जलाया जा रहा है जिससे पूरे वातावरण प्रदूषित हो रहा है