Search
Close this search box.

छुआछूत ने ले ली जान! पानी का मग छूने पर सफाईकर्मी की कथित हत्या

छुआछूत ने ले ली जान! पानी का मग छूने पर सफाईकर्मी की कथित हत्या

जहानाबाद में सफाईकर्मी की कथित हत्या

बिहार के जहानाबाद में इंसानियत को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां छुआछूत के कारण एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि यहां एक चाय दुकान से पानी के मग उठाने के विवाद में एक सफाई कर्मी पर पत्थर से हमला कर दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने चाय दुकानदार को पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दुकानदार को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मलहचक पानी टंकी के पास की है. घटना से नाराज नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने अस्पताल मोड़ के समीप शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई.

मृतक शहर के अंबेडकर नगर का रहने वाला लल्लू डोम बताया जाता है, जो नगर परिषद में सफाई कर्मी के रूप में काम करता था. परिजनों ने बताया कि शनिवार को मलहचक पानी टंकी के समीप कचरा उठाने गया था. इसी बीच पास के एक चाय दुकान से पानी पीने के लिए उसने मग उठा लिया. जिससे चाय दुकानदार को यह नागवार गुजरा और पास में पड़े एक पत्थर उठाकर उसे मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, मृतक के कुछ स्वजनों का यह भी कहना है कि ललू डोम चाय दुकानदार से एक कप चाय मांग रहा था. वह कह रहा था कि रोज हम लोग आपका कचरा उठाते हैं, इसलिए चाय पिला दीजिए. जिसके कारण दुकानदार गुस्से में आ गया और पत्थर से हमला कर दिया.

मारपीट के बाद चायवाला ही उक्त सफाईकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया था. जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. इसके बाद अन्य सफाई कर्मी भी वहां पहुंच गए और चाय दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद अंबेडकर नगर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पोस्टमार्टम हाउस के पास तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगो को समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त कराया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चाय दुकानदार एवं सफाई कर्मी के बीच हुए विवाद में गिरने से सफाईकर्मी की मौत हो गयी. हालांकि घटना के सही कारणों का अभी स्पष्ट नही हो पाया है. फिलहाल पूरी घटना की पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही

pnews
Author: pnews

Leave a Comment