सिंघिया में राम उदगार पूर्वे की मनाई गई इक्कीसवीं पुण्यतिथि।
#भ्रष्टाचार के विरुद्ध व्यवस्था परिवर्तन के अगुआ थे पूर्वे:- सुरेंद्र
सिंघिया:- कृतित्व एवं और व्यक्ति के बल पर कुछ लोग मरकर भी कभी मरते नहीं। वे हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहते हैं ऐसे ही एक शख्सियत का नाम है राम उदगार पूर्वे ये मरकर भी अमर है जब-जब लोग सिंघिया के सामाजिक और राजनीतिक संघर्ष के पन्ने पलटेंगे वहां राम उदगार पूर्वे के व्यक्तित्व और कृतित्व का चमकता हुआ एक अक्स दिखाई देगा। भाकपा सिंघिया अंचल इकाई द्वारा आयोजित इक्कीसवीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षता मो नईम एवं संचालन संजय कुमार सिंह ने किया।
लोगों के द्वारा माल्यार्पण उपरांत श्रद्धांजलि सभा को
संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह “मुन्ना” ने कहा कि राम उदगार पूर्वे को समाजवाद के लिए संघर्षरत भ्रष्टाचार के विरुद्ध व्यवस्था परिवर्तन के अगुवाई करने वाला शख्स बताया उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के उसे नीति के विरुद्ध संघर्ष की जरूरत है जो नीति जनता के टैक्स के पैसे को जनता पर खर्च न करके पूंजीवाद का पोषण करता हो उसका खिलाफत ही पूर्वे जी सच्ची श्रद्धांजलि होगी क्योंकि उनका पूरा संघर्ष भ्रष्टाचार के विरुद्ध दबे, कुचले शोषितों के पक्ष में था।अंचल मंत्री अमरेंद्र सिंह ने आज किसान छात्र नौजवान विरोधी फासीवादी केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। भाकपा नेता ब्रह्मदेव कामती ने कहा कि समाज के हर तबके की व्यापक गोलबंदी कर आंदोलन के जरिए कारपोरेट परस्त भाजपा को भगाने का संकल्प लिया, श्रद्धांजलि सभा को माले नेता रामचंद्र प्रधान एवं माकपा नेता शंभु साह ने भी संबोधित किया।
मौके पर रामचंद्र प्रधान, शंभू साहू, ब्रह्मदेव कमती, छात्र युवा नेता गौरव शर्मा ,अविनाश जी, सईद अंसारी, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, रोसड़ा नगर परिषद से लक्ष्मण पासवान, समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।