एक ट्रक चालक की लापरवाही से सैकड़ों भेड़ का जान चला गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग में पिपरा पेट्रोल पंप के निकट एक ट्रक की चपेट में भेड़ को आने से निर्मम घटना हुई है भेड़ पालक रोसड़ा थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत का बताया जा रहा है लोगो ने बताया कि सैकड़ों भेड़ को ट्रक चालक ने कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर सैकड़ों भेड़ का मौत गया तथा कई भेड़ घायल हो गया है ।इस घटना से मर्माहत भेड़ पालक और स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सिंघिया रोसड़ा कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग किया है आश्चर्य की बात यह है जिस ट्रक से घटना किया गया उस ट्रक पर बालू लदी हुई थी और उसमें दो रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01GM 8641 ,JH 05 AK 8555लगा हुआ था घटना स्थल पर देर से सिंघिया पुलिस पहुंचे जिसपर भेड़ पालक लोग काफी नाराज़गी व्यक्त किया सिंघिया के उप प्रमुख रिंकू सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को जाम हटवाने के लिए समझाने का काम किए तथा ट्रक के गति सीमा पर नियंत्रण करने की मांग किया है वही पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जाम हटवाए । आदर्श पंचायत मोतीपुर के मुखिया पति समाजसेवी रंजीत कुमार ने भी उक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताए कि इनलोगों का जीवकोपार्जन भेड़ पालन करना ही है लगभग 20लाख की छती हुई स्थानीय प्रशासन के कार्य शैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किए है मौके पर सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन और अंचलाधिकारी सरिता कुमारी पहुंच कर मामले के तहकीकात में जुट गए अंचलाधिकारी ने बताई की मवेशी डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम करने के उपरांत आपदा प्रबंधन विभाग से आर्थिक मदद की कारवाई की जाएगी