RWD के एसडीओ ने जमुआ में स्वीकृत पुल का किया खुलासा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत वारी पंचायत स्थित जमुआ ग्राम स्थित कमला नदी में स्वीकृत पुल के बारे में RWD रोसड़ा के एसडीओ सुखीत नारायण ने बड़ी खुलासा करते हुए बताए कि रोसड़ा के स्थानीय विधायक वीरेंद्र कुमार का श्रय है उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के कठिनाई दूर करने के लिए विधान सभा में कई बार प्रस्ताव रखे थे तथा स्वीकृति मिल गया ।इस पुल के निर्माण होने से यहां के लोगो को बाढ़ के समय आने जाने में परेशानी दूर हो जाएगी । एनडीए सरकार का सहयोग रहा है
Author: pnews
Post Views: 66