Search
Close this search box.

जीविका दीदी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई

जीविका दीदी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई

सिंघिया में जीविका दीदियों, कैडर एवं स्टाफ के द्वारा “नारी शक्ति-जल शक्ति” कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के राम जानकी मंदिर, ठाकुरवाड़ी के प्रांगन में 50-60 जीविका दीदियों, कैडर एवं स्टाफ के साथ “नारी शक्ति-जल शक्ति” कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक- सिंघिया, पुष्यन्त कुमार पुष्कर द्वारा दीदियों को ‘नारी शक्ति-जल शक्ति कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा दिए गए शपथ पत्र को पढ़ कर सुनाया गया एवं शपथ ग्रहण करवाया गया साथ ही विस्तारपूर्वक इसके महत्त्व को समझाया गया।
मैं संकल्प लेता

1. प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पीचा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाऊँगा

2. अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करूंगा

३. आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करूंगा एवं इस्तेमाल के बाद नल को बंद करूँगा

4. अपने घर/विद्यालय पास-पड़ोस में वर्षा के जल संचयन हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करूँगा

5. बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करूँगा घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्य/पंखा को बंद कर दूंगा

6. अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए वहां से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में डालूँगा

7. प्लास्टिक/पॉलीथीन का उपयोग बंद कर कपड़े कागज का उपयोग करूँगा करूंगी और अन्य लोगों को भी उसके लिए प्रेरित करूंगा

8. जीव-जन्तुवों एवं पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रहूँगा रहूँगी। इनके लिए यथा संभव दाना-पानी की व्यवस्था करूँगा

9. नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से करूँगा

10. कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करूंगा एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेषित करूँगा

11. मैं खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करूंगा

pnews
Author: pnews

Leave a Comment