Search
Close this search box.

परमात्मा पिता हमारे जन्म-जन्म की आश पूरी करने आ चुके हैं: पूजा बहन*

*परमात्मा पिता हमारे जन्म-जन्म की आश पूरी करने आ चुके हैं: पूजा बहन*

ताजपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, समस्तीपुर द्वारा मोतीपुर ठाकुरवाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी के अंतिम दिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने लाभ लिया।

वहीं सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर के दूसरे दिन पूजा बहन ने कहा कि ताजपुर वासियों के लिए यह बड़े ही हर्ष की बात है कि अभी स्वयं परमात्मा शिव हम सभी आत्माओं रुपी बच्चों की सच्ची सेवा पर उपस्थित हैं। जैसे एक पिता अपने बच्चे की भरसक सारी आशाएं पूरी करता है। ठीक वैसे ही परमात्मा पिता हमारी जन्म-जन्म की आश पूरी करने आ चुके हैं और बड़े ही गुप्त रीति से हमारा वर्तमान और भविष्य संवार रहे हैं। उन्हीं की सत्य पहचान से अवगत कराने हेतु यह नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा परमपिता परमात्मा शिव सभी गुणों के सागर हैं, जन्म-मरण से न्यारे हैं, दुःख-हर्ता सुख-कर्ता हैं, मुक्ति जीवनमुक्ति दाता हैं, पतित पावन हैं, परमपिता परमशिक्षक परमसतगुरु हैं, नर से श्री नारायण बनाने वाले हैं, दिव्य दृष्टि विधाता हैं इत्यादि। परमात्मा अभी अपनी इन महिमा को कर्तव्य में परिणित करने के लिए हमारे आगे उपस्थित हैं। अब यह हमारे ऊपर है कि हम उनसे कितना ले सकते हैं! देने वाला लुटा रहा है लूट सके तो लूट, वक्त की गाड़ी कभी ना रूकती तू न जाए कहीं छूट….।

सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर प्रतिदिन दोपहर 2 से 3:30 बजे तक जारी रहेगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment