Search
Close this search box.

माहे पंचायत के लोग बाघ के डर से भयभीत हो गया है

माहे पंचायत के लोग बाघ के डर से भयभीत हो गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे पंचायत स्थित बछुलिया ग्राम के बाध में बाघ को देखने की खबर फैलते ही इस क्षेत्र के लोगों में काफी भय डर समा गया है बताया गया की बछुलिया ग्राम के एक महिला ने बाध में घास काटने गई थी जो बाघ जानवर को देखने के पश्चात भाग कर अपने घर गई और इस बात की खबर इलाके में आग की तरह फैलते ही आस पास के लोगों में दहशत होने लगी तथा इस बात की जानकारी सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन को दिया गया तो वे इस बात की जानकारी वन विभाग को देकर रेस्क्यू करने का निर्देश दिए है उन्होंने बताए कि कल वन विभाग के द्वारा रेस्क्यू किया जाएगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment