विष्णुपुर क्योटहर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गयाबिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर क्योटहर और लिलहौल पंचायत में आज विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड समन्वयक मो सोहराब आलम द्वारा विशेष ग्रामसभा के अवसर पर पंचायतों में मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, स्वच्छता कर्मीयों एवं आम जनता के साथ बैठक किया गया एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन से संबंधित कार्यों का जानकारी दिया गया एवं सभी से उपभोक्ता शुल्क संग्रहण हेतु समुदाय को मोटिवेट करने हेतु कहा गया। सभी वार्ड में सुचारू रूप से कार्य चलता रहे उसके लिए सभी स्वच्छता कर्मियों को निदेशित किया गया एवं मुखिया पंचायत सचिव को रेगुलर अनुश्रवण करने हेतु कहा गया।बैठक में विष्णुपुर क्योटहर में मुखिया राम सोगरथ यादव लिलहौल में राम प्रवेश साहू के अलावे अन्य कर्मी गणमान्य लोग मौजूद थे