बाघ को शिवाजी नगर के ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के कर्पूरी चौक( बंडीहा) के समीप लोगों ने बाघ को पकड़ कर वन विभाग को सौप दिया। अनभिज्ञ जानवर को देख लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे! वही वन विभाग के टीम ने लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू कर उक्त जानवर को अपने कब्जे में ले लिया है तथा उक्त जानवर के बारे में वन विभाग ने फिशिंग कैट के रूप में बताया है ! मौके पर रोसड़ा वन विभाग के रेंजर इंसाफ काजमी , चंदन कुमार, विश्व बंधु सहित वन विभाग के कई कर्मी मौजूद थे! बताते चले कि सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के माहे पंचायत में 5दिन पहले लोगों ने बाघ को देखने की बात बताया जिसपर वन विभाग के टीम रेस्क्यू करने पहुंचे तो खाली हांथ वापस लौटना पड़ा ऐसा कुछ पदचिन्ह नहीं मिला था
Author: pnews
Post Views: 159