Search
Close this search box.

समाजसेवी रविन्द्र खत्री और रोहन सिंह के जन्मदिन पर जनकल्याण हेतु लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

समस्तीपुर-
ब्लड फ़ोर्स टीम के द्वारा समस्तीपुर के चर्चित समाजसेवी रविन्द्र खत्री और रोहन सिंह के जन्मदिन पर जनकल्याण हेतु लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
ब्लड फ़ोर्स टीम के फाउंडर राहुल श्रीवास्तव जी का एक ही संकल्प है कि आओ मिलकर करे एक ऐसे युग का निर्माण…
जहाँ रक्त की कमी से न जाए किसी का भी जान…
इसी उद्देश्य के साथ ब्लड फोर्स टीम परिवार के हर रक्तवीर योद्धा हमेशा की तरह इस बार भी स्वैच्छिक शिविर में अपना अपना योगदान दिए
रक्तवीर एवं रक्तविरंगना :- सौरभ सुमन, राम सुरेश पाठक,दिव्यांशु शेखर,आनंद कुमार शर्मा, योगेंद्र पासवान,अभिषेक गुप्ता, पारितोष कुमार रजक,पूजा अरोड़ा,
आदित्य कुमार,कृष्ण मुरारी,विक्रम कुमार मिश्रा,श्रवण कुमार, नन्द किशोर कुशवाहा,कन्हैया कुमार,प्रेम कुमार,रविन्द्र खत्री,विपुलांश शेखर,अभिषेक कुमार,अंकित कुमार,शुभम कुमार भारद्वाज,सोनू कुमार,अंजना शर्मा,खुशबू कुमारी,दीपक कुमार,अभिलाषा शर्मा कुल मिलाकर 25 रक्तविरो ने अपना रक्तदान महादान किए।. टीम के द्वारा सभी रक्तवीरो को सम्मान स्वरूप हॉट & कुल बॉटल और रक्तवीर सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया. मौके पर शिव शंकर महतो एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, डॉ गिरीश कुमार ब्लड बैंक के सुशील कुमार यूथ फेडरेशन के तमन्ना खान टीम के कोर मेंबर नीतीश बरनवाल,राहुल यादव,योगेंद्र कुमार,रवि कुमार इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।.
ब्लड फ़ोर्स टीम परिवार सभी रक्तवीरों के उत्तम स्वास्थ और उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।