*आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन पर मां श्यामा मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित*
*मंदिर के माध्यम से सेवा प्रकल्पों का कीर्तिमान बनाकर इतिहास रच गए आचार्य किशोर कुणाल- अध्यक्ष प्रो एस एम झा*
*सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की परम शांति हेतु की गई प्रार्थना*
महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् के पूर्व अध्यक्ष रहे आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन पर मां श्यामा मंदिर परिसर, दरभंगा में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो एस एम झा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा में दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी, डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, उपाध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा, कार्यकारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा, न्यासी डॉ संतोष कुमार पासवान, डॉ ए डी एन सिंह, सीनेटर सचिन कुमार राम, समाजसेवी नवीन कुमार सिन्हा, मिथिला विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया, व्यवसायी सुशील कनोडिया, जिला खेल सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व एनएसएस पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, बिहार सरकार के कला एवं युवा विभाग के परामर्शी उज्ज्वल कुमार, असीम कुमार शंभू, विपिन कुमार राय सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे। लोगों ने आचार्य किशोर कुणाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो एस एम झा ने कहा कि किशोर कुणाल की स्मृति, उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व इतना विस्तृत है कि शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है। वे भगवान हनुमान के परम अनुयायी तथा महान समाजसेवी थे। कहा कि मंदिर के माध्यम से सेवा प्रकल्पों का कृतिमान बनाकर कुणाल जी इतिहास रच गए। उनसे हमें सीख लेने की जरूरत है।
विधायक संजय सरावगी ने कुणाल जी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका जीवन अध्यात्म पूर्ण रहा है। उनके पदचिह्नों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। डॉ बैजनाथ चौधरी ‘बैजू’ ने कहा कि किशोर कुणाल एक सफल प्रशासक, कुशल प्रबंधक तथा पटना के महावीर मंदिर को ऊंचाई तक ले जाकर गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए अनेक अस्पताल बनवाए। उनकी कृतियां सदा अमर रहेगी। उपाध्यक्ष कमलकांत झा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए भी काफी योगदान किया। न्यासी डॉ संतोष कुमार पासवान ने कहा कि कुणाल साहब का कार्य ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ रहा है। जन-जन के प्रिय कुणाल जी समरस समाज की स्थापना का सराहनीय प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उनके व्यवहारों एवं कृतियों को अपने जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ एडीएन सिंह ने कविता के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके कार्यों को याद किया।
उज्ज्वल कुमार ने कहा कि धर्मार्थ संस्थाओं का मानक गढ़ने का कुणाल जी ने सफल प्रयास किया। साथ ही उन्होंने मंदिरों को सार्वजनिक कर सेवा और समता का संदेश भी दिया।
सभा का संचालन करते हुए नवीन कुमार सिन्हा ने भी किशोर कुणाल के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों को याद किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि वे भारतीय संस्कृति एवं सनातन परंपरा के पोषक थे। उनकी कृतियां एवं उनके जनोपयोगी संस्थाएं हमेशा याद किए जाएंगे। अंत में सार्वजनिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की परम शांति हेतु प्रार्थना की गई।