प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नव वर्ष 2025 के अवसर पर ‘कॉफी विद बी०डी० ओ० साहब’ कार्यकम का आयोजन।
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन के अध्यक्षता में नव वर्ष में सभी कर्मियो मे बेहतर कार्य प्रद्धति एवं उत्कृष्ट कार्य निष्पादन की प्रवृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “”कॉफी विद बी०डी०ओ० साहब” कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें कर्मियों से अपेक्षा की गई कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपने आवंटित दायित्व को बेहतर ढंग से कियान्वित करने एवं नियमित रूप से क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित रहकर सेवाओं का वितरण करने के साथ साथ क्षेत्रीय कमियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर आमजनों से जुड़ी कार्यों एवं समस्याओं का निष्पादन करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिंघिया विवेक रंजन द्वारा बताया गया कि स्वंय के कार्य दायित्व में श्रेष्ठता प्रदर्शित कर पंचायत एवं प्रखंड को सर्वश्रेष्ठ स्तर पर ले जाने का लगातार प्रयास करेंगे। साथ ही विभागीय एवं वरीय पदाधिकारियों के निदेशों का अनुपालन ससमय कर उत्तम कार्य संस्कृति का निर्माण करना तथा स्वंय के व्यक्तित्व में भी अनुशासन, कर्मठता एवं प्रतिबद्धता के आचरण का विकास करेंगे।
उन्होंने बताए कि सभी कर्मी नये उत्साह, संकल्प एवं उर्जा के साथ स्थानीय चुनौतियों का सामना करते हुए अपने-अपने कार्यालयी दायित्व का निर्वाह, विभागीय अनुदेशों का अनुपालन एवं लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सभी विभागों के योजनाओं का आमजनों तक सहजता से पहुंच को संभव करने की दिशा में लगातार प्रयास करेगे। इस मौके पर अंचलाधिकारी कुमारी सरिता रानी के द्वारा नर्व वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा गया कि यह कार्यक्रम कर्मियों में सकारात्मक उत्साह वर्धन हेतु एक अच्छी पहल है।
‘कॉफी विद बी०डी०ओ० साहब’ कार्यकम में उपस्थित प्रखंड प्रमुख बिरजू साह के द्वारा बताया गया कि इस तरह का कार्यकम इस प्रखंड में पहली बार देखा गया जिससे कर्मियों में कार्य के प्रति कार्य क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इससे कर्मियों के कार्य संस्कृति बेहतर हो सकेगा। साथ ही विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अपेक्षा किया गया कि आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों से जुड़ी मामलो का निष्पदान ससमय होना चाहिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड उप प्रमुख रिंकू कुमार सिंह के द्वारा कहा गया कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जनप्रतिनिधीयों एवं आमजनों के प्रति सम्मान के साथ उनकी समस्याओं का निष्पादन किया जाना चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित प्रखंड समन्वयक मो सोहरब आलम, आवास पर्यवेक्षक राजा राम याजी, प्रधान सहायक राजीव रंजन, पंकज कुमार, आई०टी० सहायक अनिल कुमार, पंचायत सचिव श्री राज कुमार यादव, तकनीकी सहायक मो० कासिद कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, विरेश्वर कुमार चिकू, एवं सभी पंचायत के आवास सहायक विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं अन्य सभी कर्मी मौजुद रहें।