रोसड़ा एसडीएम बने गरीब का मसीहा ,रंगदारी वसूलने वाले गिरधारी यादव गिरफ्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हूआघाट में एस एच 88मार्ग पर अवैध रूप से स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली करने तथा रंगदारी रुपिया नहीं दिए जाने पर मारपीट की घटना करने पर रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए दलित गरीब का मसीहा बन कर न्याय दिलाने का काम किए है इस मामले में विजय पासवान ने सिंघिया थाने में गिरधारी यादव के विरुद्ध सिंघिया थाने में केश दर्ज कराया था लेकिन सिंघिया पुलिस तो गिरफ्तार नहीं कर सके परंतु रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ने जब इस मार्ग से गुजर रहे थे तो उसके द्वारा अवैध रूप से वसूली किया जा रहा था उन्होंने गिरधारी यादव को घर दबोचे और सिंघिया थाने के पुलिस को सुपुर्द कर दिए ।सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर ने गिरधारी यादव को जेल भेजने की तैयारी में जुट गए है।इस प्रकार अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सराहनीय कार्य किए जाने पर सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के टेंपू चालकों ने आभार व्यक्त किया है