संपूर्ण विश्व में नव वर्ष25 के आगमन की जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है पिकनिक पैलेस भी तैयार है जहां पर नाच डांस और लजीज भोजन के साथ जश्न मनाया जाएगा l नव वर्ष के आगमन पर हर्ष उल्लास जरूर मनाये लेकिन एक अच्छे कार्य करने का संकल्प जरूर लें जिससे आपका और आपके समाज का भला हो सके l एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू के द्वारा नए साल की शुरुआत पौधारोपण के साथ किया जाएगा l वर्ष 2025 में इनके द्वारा 500 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया हैl बताते चले कि पिछले वर्ष 2024 में साल के पहले दिन इनके द्वारा रक्तदान किया गया था l सभी सामाजिक संगठनों से संजय ने अपील किया है कि वह सामाजिक कार्यों से नए साल की शुरुआत करें l हमारे कई सामाजिक संगठन नए साल की शुरुआत कंबल वितरण कार्यक्रम रक्तदान शिविर का आयोजन पौधारोपण से कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है l