सिंघिया के दलित लोगों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल ग्राम के दलित महिला पुरुष एक जुट होकर एसपी से न्याय की गुहार लगाकर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए सिंघिया थाना कांड संख्या 236/24 में केश आयोग को बदलने , केश कमजोर करने तथा अवैध रूप से कोल्हूआघाट में स्टैंड के नाम पर अवैध रूप से रंगदारी वसूल करने वालों को सिंघिया पुलिस द्वारा संरक्षण प्राप्त होने की शिकायत की गई है ।बताते चले कि लिलहौल ग्राम के उप सरपंच सह लोजपा राम विलाश के प्रखंड उपाध्यक्ष विजय पासवान और उसके पुत्र विवेक कुमार पासवान को टेंपू से भोज के सामग्री लेकर जाने के क्रम में कोल्हूआघाट में गिरधारी यादव अभिषेक यादव दिलखुश यादव और चंदन यादव के द्वारा बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया था ।।और इस मारपीट की घटना का खबर प्रकाशन किए जाने पर पी न्यूज के पत्रकार संजय के विरुद्ध गिरधारी यादव के पत्नी ने झूठा शिकायत अपने बच्चे को अपहरण करने और छेड़खानी किए जाने की शिकायत किया है।जबकि घटना के समय सिंघिया थाने का 112 नबर पुलिस गाड़ी घटना की जांच पड़ताल में पहुंचे उस समय वीडियो बनाकर न्यूज कोभरेज करने का काम किया था और मारपीट करने की घटना का जानकारी सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी प्रियंका मैडम को दिया गिरधारी यादव के पुत्र दिलखुश यादव ने मोबाइल पर कैश कंपरमाईज करने की बात बोल रहा जिसका ऑडियो साक्ष्य है