सिंघिया पीएचसी का जांच रोसड़ा एसडीएम ने किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया का आज रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी ने औचक निरीक्षण किया उन्होंने अस्पताल के ओपीडी इमरजेंसी एक्सरे,ओटी रूम रोस्टर ड्यूटी पंजी के अलावे अन्य कई मामले का जांच बड़े ही बारीकी से किए जांच के क्रम में मरीजों ने बताया कि खाना नहीं दिया गया है जिस पर संचालित एनजीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उसके विरुद्ध प्रतिवेदन भेजने का निर्देश उपस्थित हेल्थ मैनेजर प्रभात कुमार प्रसून को दिए इसके अलावे उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए है
Author: pnews
Post Views: 150