घटिया सड़क निर्माण करने पर ठिकेदार राम शंकर महतो और बिरौल जेई का पुतला दहन किया गया
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के झझरा आर ई ओ पथ से चिगरी परकोलिया पथ में ग्रामीण विकाश के द्वारा घटिया सड़क निर्माण कार्य किए जाने पर आज वहां के स्थानीय लोगों समाजसेवी ,मुखिया ,जिला परिषद सदस्य ,सरपंच समेत कई लोगों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर घटिया सड़क निर्माण कार्य किए जाने पर संवेदक राम शंकर महतो और विरौल के जेई नियाज़ आलम का पुतला दहन कर विरोध करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया है इनलोगों का मांग है कि स्टीमेट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण किया जाए।मौके पर समाजसेवी त्रिभुवन कुमार बिनोद कुमार, दिलखुश कुमार ,गुणेश्वर ठाकुर के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।बताते चले कि इस सड़क निर्माण का प्राक्कलित राशि 2करोड़ 54लाख रुपया है।लोगो ने बताया कि ग्रेड 3में घोटाला किया गया फ्लैंक में गड़बड़ी किया गया है आपको बता रहा हूं कि यही संवेदक राम शंकर महतो ने समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित बेहट ग्राम में भी घटिया सड़क निर्माण कार्य किया था जिसे ग्रामीणों ने विरोध कर हो हंगामा किया था