समस्तीपुर में गरीब लोगो के बीच कम्बल वितरण किया गया
विशनपुर पंचायत स्थित गिरधर निवास पर भीषण ठंड को देखते हुए गरीब गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा 04 दर्जन कम्बल वितरित किया गया है l समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर विकास मंच द्वारा विगत 12 वर्षों से प्रति वर्ष ठंड के मौसम में कम्बल वितरित किया जा रहा है l यह बेहद सकारात्मक कार्य है l उन्होंने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म होता है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून मिल सकता है। मौके पर समाजसेवी कंचन ठाकुर, संजय ठाकुर, सीतेश ठाकुर, वीणा देवी, शिक्षिका अंजू देवी, अंजना देवी, शेखर कुमार, घुटरू, टुकटुक, कृषु, रिद्धि दात्री, नाव्या नवेली, गिरधर कुमार, समाजसेवी सह अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, समाजसेवी अंकित वर्धन, ईo राजेश कुमार, मनोज कुमार राय तथा रंजीत कुमार रंभू आदि मौजूद थे l