संसद ने सनिचरा गांव में भ्रमण किया व जनसभाओं के संबोधन किया
खगड़िया लोकसभा के क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने सोमवार को हसनपुर विधानसभा के बिथान प्रखंड के सनिचरा गांव के भ्रमण किया व जनसभाओं के संबोधन किया जिसके अध्यक्षता सनिचरा गांव के वरिष्ठ गनवान समाजसेवी रामबल्ब साह ने किया । सभा को संबोधित करते हुए साहु ने कहा कि सनिचरा गांव 1952 मे जो स्थिति थी उस से भी बद से बतर हो चूँकि है इस लिए मै सांसद महोदय से आग्रह किया था कि आप सनिचरा गांव आकर आप आपने नजरो से देखे कि सनिचरा गांव कि किया स्थिति है यहाँ के लोगों के पलायन रुकने का नाम ही नही लेता कियों कि यहाँ कुछ भी संसाधन नही है पुल निर्माण से स्वक्रति मिल चूंकि है सिर्फ टेंडर होने बाकी है जो सासंद जी से आग्रह है जल्द से जल्द टेंडर कराकर दो से तीन महिने मे काम शुरू कराया जाय । जिस पर सांसद राजेश वर्मा ने सनिचरा के जनताओ को आश्वासन दिलाया कि बहुत जल्द ही पुल का निर्माण कराया जायेगा हो सके तो फरवरी से मार्च तक शिलान्यास करने मे फिर आउगा । आप लोगों ने जो सबसे कम उम्र मे जिस मंजिल पर पहुंचाया वह हम कभी भूल न ही सकते नववर्ष 2025 मे आप लोगों से वादा कर के जा रहा हूँ वही जदयू के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोगों ने मुझे प्यार मोहब्बत दिया था आज भी हम जहाँ जहाँ आवश्यक कार्य है करवाने कि कोशिश करता रहता हूँ लेरझा से समेला चौक तक सड़क बनवाने का कार्य करवाया हूँ करकोलिया से झझड़ा कार्य शुरू है ओर लेरझा से करकोलिया कार्य प्रक्रिया मे है बहुत जल्द ही शुरू हो जायेगा वहीं समाज सेवी त्रिभुवन यादव ने लेरझा से समैला पथ निर्माण विभाग को देने ओर हसनपुर मे डीग्री कालेज खोलने सहित तीन मांग पत्र सांसद को सौपे है जबकि झाझरा में सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा भारी पैमाने पर गड़बड़ी किया गया जिसपर ग्रामीणों ने विरोध कर निर्माण कार्य को रोक दिया था