Search
Close this search box.

बिहार के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी हो सकती है. जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.

बिहार के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी हो सकती है. जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.

 

बिहार में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में घर से बाहर निकालने से पहले मौसम का हाल जान लेना बहुत जरुरी होता है. राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड इतनी भयंकर पड़ रही है कि हिटर रूम से जैसे ही बाहर निकलेंगे वैसे ही ठंडे हो जाएंगे. कंबल-रजाई से भी बाहर नहीं निकले का मन करेगा. इसकी वजह है पहाड़ों से चलने वाली बर्फीली हवाएं, जो कंपकंपी बढ़ा रही है. प्रदेश का पारा लगातार नीचे पहुंच रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में इस हफ्ते के अंत तक बूंदाबांदी हो सकता है. राज्य में शुक्रवार से रविवार तक के बीच में बारिश की संभावना जताई जा रही है. विभाग के अनुसार, बिहार में 10 से 12 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है. फिलहाल अभी कुछ दिन मौसम साफ होने की संभावना बहुत कम दिखाई दे रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के कई स्थानों पर तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आई है. 8 जनवरी, 2025 दिन बुधवार की सुबह बिहार के कई जिलों में धुंध छाए रहने की संभावना है. बुधवार सुबह से ही लोगों को भयंकर ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.

7 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में अधिकांश इलाकों में घना कुहासा देखने को मिला. साथ ही हल्की बूंदा-बांदी हुई थी. मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. उसमें ईस्ट चंपारण, वेस्ट चंपारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार और अररिया शामिल है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment