पिपरा में ज्वेलर्स और किराना दुकान में चोरी होने पर लोगो ने किया सड़क जाम
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के पिपरा चौक पर बीती रात्री में एक ज्वेलर्स और किराना दुकान में अज्ञात चोर ने किया चोरी जिससे ग्रामीण लोगो और अन्य दुकानदार लोगो ने रोसड़ा कुशेश्वर स्थान लहेरियासराय कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर घटना का उद्भेदन करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया ।बताया गया कि उक्त चौक पर हरदिया ग्राम के निवासी राजा बाबू साहू ज्वेलर्स का दुकान खोले हुए है और उसी ग्राम के साजन साहू भी किराना दुकान खोले हुए है बीती रात्री में अज्ञात चोर ने सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त करते हुए उक्त दोनों दुकान में चोरी कर लिया किराना दुकानदार साजन साहू ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपया नगद और कीमती समान कूपन चोरी कर लिया गया है वही ज्वेलर्स दुकान में इससे पूर्व में दो बार चोरी की घटना किया जा चुका है ।दुकान में सीन काटकर घटना का अंजाम दिया गया था घटना स्थल पर सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी राज किशोर उपेन्द्र कुमार और रोसड़ा के पुलिस इंस्पेक्टर मो अखमल खुर्शीद दल बल के साथ पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गए थे तथा घटना का उद्भेदन करने वास्ते सड़क जाम किए जाने पर पुलिस पदाधिकारी ने एसएफएल टीम और डॉग डॉग स्कॉयर को लाने की बात बताकर जाम को हटवाए है।