Search
Close this search box.

कोई छेड़छाड़ करेगा, तो हम छोड़ेंगे नहीं’, बागेश्वर बाबा का बयान

‘कोई छेड़छाड़ करेगा, तो हम छोड़ेंगे नहीं’, बागेश्वर बाबा का बयान

मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर बाबा ने बड़ा बयान दिया है, प्रदेश के सतना में पहुंचे अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि सनातन धर्म ”वसुधैव कुटुम्बकम” को मानता है और हिंदू समाज कभी भी क्रूर नहीं रहा है, लेकिन अब वह समय नहीं रहा जब हिंदू समाज चुप रहता था, इसके अलावा कहा कि ‘अब पुराने जमाने का हिंदू नहीं रहा, अब अगर हमसे कोई छेड़छाड़ करेगा, तो हम छोड़ेंगे नहीं’. इसके अलावा क्या कुछ कहा जानते हैं.

क्या बोले बाबा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, आज अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे, यहां एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया और लोगों को आशीर्वचन भी दिया, इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की. हाल में ही महाकुंभ की जमीन को एक मौलान ने वक्फ बोर्ड की जमीन बताया था, जिस पर बोलते हुए बाबा ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है, साथ ही साथ कहा कि इस मामले में मुस्लिम समाज के मौलवियों को फतवा जारी कर इस बयान की निंदा करनी चाहिए.

इसके अलावा पीठाधीश्वर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि सनातन धर्म ”वसुधैव कुटुम्बकम” को मानता है और हिंदू समाज कभी भी क्रूर नहीं रहा है, लेकिन अब वह समय नहीं रहा जब हिंदू समाज चुप रहता था, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अब पुराने जमाने का हिंदू नहीं रहा, अब अगर हमसे कोई छेड़छाड़ करेगा, तो हम छोड़ेंगे नहीं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म किसी भी जाति या पाति से ऊपर उठकर सभी को सामान समझता है, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने अपने बयान में समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया और धर्म की सही समझ को फैलाने का संदेश दिया. बता दें कि इससे पहले भी बाबा का कई बयान चर्चाओं में आ चुके हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment