Search
Close this search box.

खूंखार बाघ ने किया एक और शिकार, कैमरे-पिंजरा और भारी फोर्स भी न दबोच पाई

खूंखार बाघ ने किया एक और शिकार, कैमरे-पिंजरा और भारी फोर्स भी न दबोच पाई

लखनऊ के इलाके में बाघ का दहशत बरकरार है. शुक्रवार को बाघ ने एक नीलगाय का शिकार किया, जो कि उसका सातवां शिकार था. शिकार के बाद बाघ नीलगाय को करीब 200 मीटर जंगल में ले गया और उसका लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा खा गया.

डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ के शिकार में अब तक तीन शिकार पूरे तौर पर खाए जा चुके हैं. बाघ ने जोन-2 में शिकार किया है, और उसे पकड़ने के लिए रहमान खेड़ा फार्म को तीन जोन में बांटा गया है.
हथिनियों डायना और सुलोचना ने पेट्रोलिंग की है और बाघ के पगचिह्न CISH परिसर में भी मिले हैं. यहां बाघ को पकड़ने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है, ताकि उसे ट्रेंकुलाइज किया जा सके.

अपर मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 9 टीमें काम कर रही हैं, जिनमें वन विभाग की 5 टीमों के अलावा 32 ट्रैप कैमरे और 4 पिंजरे भी लगाए गए हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment