बिहार बंद पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बीपीएससी की 70वीं पीटी को रद्द कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने रविवार (12 जनवरी) को बिहार बंद बुलाया था. इस दौरान बंद समर्थकों ने शहर में जगह-जगह पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और यातायात बाधित किया. अशोक राजपथ व अन्य जगहों पर तोड़फोड़ की गई. इसको लेकर सांसद पप्पू यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में कोतवाली थाने में 150 और गांधी मैदान थाने में 45-50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया. हालांकि, बाद में उन्हें बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया.बता दें कि बिहार बंद के दौरान करीब 150 लोगों ने अशोक राजपथ से कारगिल चौक होते हुए डाकबंगला चौक तक जुलूस निकाला था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और डंडे की जोर पर दुकानों को बंद कराया. कई जगहों पर सड़कों को जाम किया गया और ट्रेनों को भी रोका गया. इसको लेकर अब पुलिस ने अब इन प्रदर्शनकारियों पर एक्शन लिया है. सड़क यातायात को बाधित करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालकर लोक-व्यवस्था भंग करने के कारण पप्पू यादव और उनके समर्थकों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार बंद के दौरान की वीडियो और तस्वीरों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि इन सभी पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पप्पू यादव ने बिहार बंद के दौरान सिर्फ बाजार बंद कराने को कहा था. उन्होंने साफ कहा था कि इस दौरान नेशनल हाइवे नहीं बाधित किए जाएंगे और ट्रेन नहीं रोकी जाएंगी. लेकिन उनके समर्थकों ने अपने नेता की बात नहीं सुनी. अब समर्थकों की करतूत का खामियाजा पूर्णिया सांसद को भुगतना पड़ेगा.