बिहार में 15 वर्ष और 14 वर्ष की प्यार में गर्भवती हो गई नाबालिग
मुजफ्फरपुर के नाबालिग प्रेमी जोड़े पर सटीक बैठ रही है. नाबालिग लड़की को लड़के के घरवाले रखने को तैयार हैं. मगर, लड़की की मां ये मानने को राजी नहीं. वहीं, पुलिस के सामने बहुत बड़ी चुनौती है कि इस मामले को कैसे हल किया जाए, क्योंकि लड़का नाबालिग हैं. लड़की भी नाबालिग हैं और वह गर्वभती हैं. अब मामला यहां नाबालिग विवाह और कानूनी उलझनों के बीच फंसा है. वहीं, लड़की लड़के के घर से जाने को तैयार नहीं है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में 15 साल के एक लड़के और 14 साल की लड़की के बीच इश्क हो गया. इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा, फिर दोनों ने शारीरिक संबंध बनाएं और लड़की गर्भवती हो गई. अब नाबालिग लड़की अपने 15 साल के प्रेमी के घर से जाने को तैयार नहीं है. हालांकि, लड़के की मां लड़की को अपने घर रखने को तैयार है, लेकिन नाबालिग लड़की की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं है.
जिले में नाबालिगों का यह प्रेम प्रसंग का मामला काफी चर्चा में है. 11 जनवरी, 2025 दिन शनिवार को दिनभर लड़के के घर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर में एक दुकान में काम करने वाले 15 साल के लड़के और 14 बरस की लड़की के बीच इश्क हुआ. लड़की दुकान वाले रास्ते से ही स्कूल जाती थी और दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों नाबालिग के बीच इश्क कदर बढ़ा कि घर छोड़कर फरार हो गए.
लड़की परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस वे लड़की को समस्तीपुर से बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया था. लड़की ने कोर्ट में 164 के अपने बयान में कहा था कि वह घर से झगड़ा करके अपनी मौसी के घर गई थी. हालांकि, घर रहने के बाद कुछ वह अपने प्रेमी के घर चली आई. इसके बाद लड़की मां और महिला आयोग की टीम लड़के के घर पहुंची, जहां पर जमकर हंगामा देखा गया. इस दौरान नाबालिग लड़की ने खुद कहा कि उसने लड़के से शादी कर लिया है. साथ ही बताया कि वह तीन महीने की गर्भवती है. नाबालिग लड़की प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है. वहीं, लड़के की मां ने कहा कि एक मामला सामने आया था, उसके बाद हमलोगों ने लड़की को पुलिस को सौंप दिया था. मगर, यह दोबारा वापस आ गई है और गर्वभती है तो घर में रहने की इजाजत दे देती है. अगर लड़की के परिवार वाले चाहे तो उसे ले जाए, लेकिन मैं इसे अपनी बहू मानने को तैयार हूं.