मिथिला की केंद्रस्थली दरभंगा में सम्मानित हुए समाजसेवी एडवोकेट संजय कुमार बबलू
मिथिला की केंद्रस्थली दरभंगा में सम्मानित हुए समस्तीपुर जिले के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित समाजसेवी एडवोकेट संजय कुमार बबलू। मिथिला की केंद्रस्थली दरभंगा जिले के दलान रिसोर्ट के सभागार में
देशभर के लगभग चार सौ रक्तदानी संस्थाओं और रक्तसेवा में समर्पित सात सौ से अधिक विभूतियों के बीच राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन 25 में समस्तीपुर जिले के सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता के रूप में बिहार एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के संस्थापक सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को मोमेंटो अंग वस्त्र प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गयाl
देश के बीस से अधिक राज्यों के दो सौ से अधिक संस्थाओं एवं लगभग पाँच सौ रक्तसेवक सम्मेलन में उपस्थिति थेl इस प्रतिनिधि सम्मेलन में श्री संजय के साथ समस्तीपुर जिले के शिक्षिका सह समाज सेविका धर्मागतपुरपुर बथुआ पूसा की अमृता कुमारी रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला द एलिट सोसाइटी के जितेंद्र कुमार एकता युवा मंडल के मोहम्मद एजाज सनातन रक्तदान समूह के अविनाश सिंह बादल बल्ड फोर्स के राहुल श्रीवास्तव संजना संकल्प फाउंडेशन की प्रोफेसर बबली कुमारी आदि को भी बेहतर सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गयाl समर्पण मिथिला के सचिव दीपक कुमार महथा डॉक्टर मृदुल कुमार शुक्ला उमेश कुमार रंजीत कुमार श्रीवास्तव शिक्षाविद रविंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया l दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन में अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 53 वा रक्तदान करते हुए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं होती है अगर लोगों का जीवन बचाना है तो आपको रक्तदान के लिए जागरुकता फैलाना होगा हर एक परिवार से एक रक्तदाता तैयार करने की आवश्यकता है l बताते चले कि श्री संजय ने पहली बार मात्र 14 वर्ष की उम्र में रक्तदान किया था l समस्तीपुर जिले के सामाजिक संगठन के पदाधिकारी अधिवक्तागण बुद्धिजीवी एवं आम नागरिकों ने संजय को सम्मान मिलने पर शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए कहा है काम को सम्मान मिला है और हम समस्तीपुर के लोग इस सम्मान के लिए गौरवान्वित हैं l