बीपीएससी परीक्षा में दो छात्र छात्रा ने मारी बाजी,सोभित और ज्योति बने बीए
बिहार कृषि सेवा के अधीन बीपीएससी परीक्षा के रिजल्ट में प्रखंड क्षेत्र के मरांची उजागर गांव के पत्रकार सुनील कुमार व आंगनवाड़ी सेविका अनिता कुमारी के पुत्र सोभित कुमार ने 17वां रैंक और अहिलवार पंचायत के पिरौना ग्राम निवासी सज्जन महतों व एएनएम इंदु कुमारी की पुत्री ज्योति कुमारी महिला कोटि में 14वां रैंक पहले प्रयास में प्राप्त कर प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है। बताया गया है कि सोभित की प्रारंभिक शिक्षा पीसी स्कूल सकरपुरा से ग्रहण किया। वहीं पीसी हाई स्कूल पटसा से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर से पीजी की पढ़ाई पूरी करते हुए बीपीएससी परीक्षा 2024 के सोमवार की रात जारी रिजल्ट में 17वां रैंक प्राप्त कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयन होने का सौभाग्य प्राप्त किया है। दोनों बच्चों को बीएओ पद पर चयन होने पर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, पूर्व विधायक राजकुमार राय, पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय, प्रबंधक जगन्नाथ झा, पीसी स्कूल सकरपुरा के निदेशक संजय कुमार मिश्रा, प्राचार्य प्रेम शंकर दुबे, रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, नर्मदेश्वर झा,डॉ रामकुमार यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव, पूर्व जिला पार्षद चंद्रशेखर साहु, किसान सलाहकार सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर झा, गंगा प्रसाद विद्यार्थी, प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद यादव, रामाश्रय यादव आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।