Search
Close this search box.

कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 5अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया

कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 5अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 05 अभियुक्त को एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार.

 

 

पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा के निर्देशन में वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इसी क्रम में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर फकड़ोलिया गाछी में बने झोपड़ी से 1. सचिन यादव पे० दिनेश यादव 2. अमरजीत राय पे० उपेंद्र राय 3. मनन सिंह उर्फ समीर सिंह पे० सज्जन सिंह तीनों सा० फकड़ोलिया 4. शिव साह पे० बुलबुल साह 5. कुंदन पासवान पे० शीतबसंत पासवान दोनों सा० रामपुर राउत सभी थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर का एक मोटरसाइकिल, एक सोने जैसा गले का चेन एवं एक जोड़ी कान के बाली के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment