*सी०टी०ई०, समस्तीपुर में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित एमआईपी के क्रियान्वयन से संबधित जिलास्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन।*
समस्तीपुर,29 जनवरी 2025: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के नेतृत्व में मंत्रा4चेंज के सहयोग से प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग (PBL) कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला-सह-समीक्षा बैठक का आयोजन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (सी०टी०ई०), समस्तीपुर में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय, जिला शिक्षक शिक्षा समन्वयक अर्जुन कुमार,मंत्रा4 चेंज के राज्य प्रतिनिधि राजीव रंजन, जिला तकनीकी दल के सदस्य मनीष चन्द्र प्रसाद, ऋतुराज जायसवाल, अनिल कुमार प्रभाकर कार्यक्रम सहायक मो० शफीक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, राजीव कुमार, डॉ० संगीता मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय ने प्रखंडों से आए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं प्रखंड तकनीकी दल के सदस्यों से बारी-बारी से उनके प्रखंडों में चल रहे प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग की जनवरी माह की स्थिति की समीक्षा किया तथा सभी का एक छोटी सी कहानी द्वारा उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हम अपनी उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करने से बेहतर है कि अपनी कमियों को जानकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में रणनीति तय करें। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त नहीं कर पाते हैं तब तक निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। वहीं उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों एवं शिक्षकों से इस कार्यशाला के उपरांत अपने दृष्टिकोण में साकारात्मक परिवर्तन लाने के साथ ही नए संकल्प के साथ खुद से वादा करने की अपेक्षा की बात कही।
कार्यशाला में जिला शिक्षक शिक्षा समन्वयक अर्जुन कुमार ने बताया कि लगातार समस्तीपुर जिले के बेहतर प्रदर्शन से राज्य ने इनके कार्यों की सराहना की है साथ ही इनके योजना को सभी जिलों के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने ने जनवरी माह के दौरान आयोजित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले प्रखंडों को जल्द-से-जल्द अपने प्रखंड के सभी विद्यालय में प्रोजेक्ट आरंभ कराने की बात कही।
जिला तकनीकी दल के सदस्य अनिल कुमार प्रभाकर ने अक्टूबर महीने में आयोजित जिला स्तरीय PBL मेले में जिला स्तर पर चयनित तीन बेहतर प्रदर्शों को 27 फरवरी को राज्य स्तरीय मेले में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, MIP 7 के तहत कार्यक्रमों की प्रगति का आकलन किया गया। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिला के कुल 990 विद्यालयों में से अब तक 621 विद्यालयों ने MIP 7 प्रारंभ किया है, लेकिन फीडबैक फॉर्म भरने में शिक्षकों की भागीदारी अपेक्षा से कम रही। इसे बढ़ाने के लिए कार्यशाला में ठोस कदम उठाने पर विचार किया गया।
जिला तकनीकी दल के सदस्य मनीष चन्द्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि PBL कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप है। यह छात्रों में रचनात्मकता, समस्या समाधान की क्षमता और व्यावहारिक ज्ञान विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
कार्यशाला में जिला तकनीकी दल के सदस्य ऋतुराज जायसवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम (DEP) पर भी चर्चा किय। जिसमें विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का क्रियान्वयन और शिक्षकों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने की जरूरत को प्रमुखता देने की बात कही। DEP के तहत परियोजनाओं के प्रचार-प्रसार और शिक्षकों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उपाय सुझाए गए।
मंत्रा4 चेंज के राज्य प्रतिनिधि राजीव रंजन ने कार्यक्रम की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को और अधिक उत्साह और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि कि 27 फरवरी 2025 को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय PBL मेला में राज्य के सभी अड़तीस जिलों से चयनित श्रेष्ठ दो प्रदर्शों (विज्ञान एवं गणित के एक-एक प्रोजेक्ट के साथ एक अथवा दो छात्र/छात्राएं , भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं के एक-एक अभिभावक, जिला शिक्षक शिक्षा समन्वयक एवं जिला तकनीकी समूह के दो सदस्य ) को इस मेले में प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग को जमीनी स्तर पर लागू करने और शिक्षा प्रणाली में नवाचार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।
कार्यशाला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, अजित कुमार, मनोज कुमार झा, डॉ० संगीता मिश्रा, पूनम कुमारी,लक्ष्मी कुमारी, अखिलेश प्रसाद, रामजन्म सिंह, नागेन्द्र कुमार, कार्यक्रम सहायक मो० शफीक सहित प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रखंड साधनसेवी सहित सभी प्रखंडों के चयनित चार तकनीकी दल सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यशाला का समापन प्रभावी क्रियान्वयन और स्थायी नवाचार को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ हुआ।
![pnews](https://secure.gravatar.com/avatar/e667c43d7d52064effe745fcdf8ff501?s=96&r=g&d=https://www.pnews.co.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)