Search
Close this search box.

सरकारी बिल्डिंग बनी अवैध संबंध बनाने का अड्डा! प्रेम में लीन थे लड़का-लड़की

सरकारी बिल्डिंग बनी अवैध संबंध बनाने का अड्डा! प्रेम में लीन थे लड़का-लड़की

धनबाद जिले का एक सरकारी भवन प्रेमी युगल के रोमांस का अड्डा बन गया है! ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यहां पर पकड़े गए प्रेमी युगल की घटना खुद इस बात का सबूत है. जिले के एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के कचहरी भवन में एक प्रेमी युगल जोड़ी को स्थानीय ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों इस दौरान एक दूसरे के प्रेम में लीन थे.

दरअसल, छुप छुपकर प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े सरकारी बन्द भवन को अपने रोमांस प्रेमालाप का सुरक्षित स्थान बनाने से बाज नहीं आ रहे है. सरकारी भवन में प्रेमी जोड़े की होने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और पुलिस को दिया.

सूचना पाकर गलफड़बाड़ी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रेमी जोड़ा भवन के दरवाजे को अंदर से बन्द कर रखा था. ग्रामीणों के हो हल्ला और पुलिस की सख्ती के बाद दरवाजा खोला गया. पुलिस प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों के भारी विरोध हंगामा के बाद सुरक्षित अपने साथ ले गई.

 

वहीं, पुलिस प्रेमी युगल से पूछताछ के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी है. स्थानीय मुखिया अजय राम का कहना है कि अगर नियमित रूप से कचहरी भवन में कर्मचारी बैठते तो आज यह नौबत नहीं होती.

उन्होंने कहा कि कचहरी भवन में कर्मचारी बैठाने को लेकर वरिय अधिकारी से लगातार पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाता रहा हूं, लेकिन विभाग ने कोई पहल नहीं की, अभी भी कर्मचारी साहब प्रखण्ड कार्यालय में ही बैठना पसंद कर रहे हैं और उनका कचहरी भवन उनके प्रेमी जोड़ों के लिए रोमांस का अड्डा बन गया है. जिसको लेकर मुखिया से लेकर आसपास के ग्रामीण आक्रोशित है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

07:55