Search
Close this search box.

पत्रकार दिलीप कुमार यादव के आकस्मिक निधन से शोक की लहर 

पत्रकार दिलीप कुमार यादव के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

 

कुशेश्वरस्थान : हिन्दी दैनिक नव बिहार टाइम्स के संवाददाता व समाजसेवी साहो गांव निवासी स्वर्गीय शिवजी प्रसाद यादव के द्वितीय पुत्र दिलीप कुमार यादव (45 वर्ष) के असामायिक निधन की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन पर अनेक गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि दिवंगत पत्रकार व समाजसेवी साहो गांव निवासी दिलीप कुमार यादव के एक 15 वर्षीय पुत्र व एक पुत्री है , सबसे बड़ा पुत्र अमन कुमार जो कि मुखाग्नि दिया है, दिलीप की निधन की खबर सुनते ही अनुमंडल क्षेत्र के साहो गाँव के अलावे कुशेश्वरस्थान, भरडीहा, सहित अन्य प्रदेश में रहने वाले सगे सम्बन्धित दोस्त जो जहाँ सुने वही कुछ देर के लिए सोक में पड़ गए एयर भगवान से प्रार्थना कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान की कामना करने लगे इधर शोक व्यक्त करने वालों में पत्रकार ललित नारायण साह,महेश कुमार कानोडिया, संतोष कुमार पौद्दार, सुधीर कुमार चौधरी, अरुण कुमार राय, शिवजी राय, राजीव रंजन झा, अमित पौद्दार, गोविंद पौद्दार,राजू रणण भारती, प्रशांत कुमार्ब, पूर्वी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष छेदी राय, कृष्ण कांत हजारी, जितेन्द्र ठाकुर ,आलोक कुमार , विकास कुमार,मनोहर चौपाल, साहो के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, संजन पोद्दार,मुकेश यादव, सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हैं।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

06:06