Search
Close this search box.

मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी ने लिया संघर्ष का संकल्प*

*मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी ने लिया संघर्ष का संकल्प*

*बहुजन नेता मान्यवर कांशीराम जी को भारत रत्न से सम्मानित करे सरकार : अनिल*

पटना : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक और दलित-वंचित समाज के मसीहा मान्यवर कांशीराम जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को बुद्धा कॉलोनी स्थित प्रदेश कार्यालय में जयंती सह विचार संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित नेताओं ने कांशीराम जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजी दी. इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मान्यवर कांशीराम जी के विचारों और संघर्ष को याद करते हुए दलित और वंचित समाज को उनका हक दिलाने के लिए मजबूत संघर्ष का संकल्प लिया।

अनिल कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “मान्यवर कांशीराम जी ने अपनी पूरी जिंदगी अपने गुरुओं, संतों और विशेषकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलते हुए देशभर के करोड़ों दलितों, पीड़ितों, शोषितों, आदिवासियों और उपेक्षित वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा करने में लगा दी। उन्होंने बहुजनों, उपेक्षित वर्गों और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए अपने सुख-चैन तक का परित्याग कर दिया।

अनिल कुमार ने मान्यवर कांशीराम जी को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा, “मान्यवर कांशीराम जी ने समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए, वे किसी भी सम्मान से बड़े हैं। उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए।”

अनिल कुमार ने कहा, “आज हम सभी संकल्प लें कि जब तक दलित परिवारों पर हमले बंद नहीं होते और उन्हें राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर पर समानता नहीं मिलती, तब तक हम सभी बिना रुके, बिना थके, दिन-रात अपने भाइयों और बहनों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे।” उन्होंने बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने और बहुजन समाज बनाने का संकल्प भी दोहराया।

केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एन के अहिरवार ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी और डॉ. अम्बेडकर के दिखाए मार्ग का ही नतीजा है कि बहन मायावती के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ। आज हमलोग उनको याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. एडवोकेट सुरेश राव ने कहा कि सिर्फ शिक्षा और नौकरी से सामाजिक परिवर्तन नहीं आ सकता, इसके लिए समाज में काम करना और समय देना भी जरूरी है. समाज में व्याप्त सामाजिक दूरी को मिटाने के लिए कांशीराम जी के बताए हुए मार्ग पर चलना होगा. प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि बहुजन समाज को सत्ता की चाबी हासिल करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यही उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने किया. मौके पर प्रदेश महासचिव संजय मंडल, त्रिभुवन राम, प्रदेश सचिव राजकुमार राम, जनार्दन राम, पटना जिलाध्यक्ष कमलेश रविदास समेत प्रदेश भर के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment