सिंघिया में टेंपू और कार की आमने सामने भीषण टक्कर में # आधा दर्जन लोग घायल
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर कोल्हूघाट में टेम्पु और कार के सामने सामने टक्कर में टेम्पु पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गया है घायलों की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल ग्राम के राम कमल मुखिया के पत्नी सुमित्रा देवी बोसली मुखिया के पत्नी सीता देवी राहुल मुखिया के पत्नी मुद्रिका देवी और उसका छोटा पुत्र तथा मदन पासवान के रूप में किया गया है।जिसमें मदन पासवान टेम्पु चालक बताया गया है स्थानीय ग्रामीण चौकीदार भूपन पासवान ने सभी घायलों के इलाज करवाने के लिए एक निजी गाड़ी से सब को सिंघिया पीएचसी भेजवाने का काम किया वही सिंघिया पीएचसी में पद स्थापित डॉक्टर अविनाश तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर रहने पर मदन पासवान सुमित्रा देवी और सीता देवी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है ।टेम्पु चालक मदन पासवान ने बताया कि मैं टेंपू से यात्री को लेकर रोसरा जा रहा था वही रोसड़ा की तरफ कार आ रहा था जो अनियंत्रित होकर मेरे टेम्पु में आमने सामने ठोकर मार दिया जिससे टेम्पु पर सवार सभी लोग घायल हो गया था वही इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया थाने के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने दल बल के साथ सिंघिया पीएचसी में घायलों को देखने पहुंच गए तथा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने पहुंचे और दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है उन्होंने बताए कि घायलों की तरफ से आवेदन आने के बाद अग्रेतर कारवाई की जाएगी
