Search
Close this search box.

इंटरमीडिएट परीक्षा में बिहार टॉपर प्रिया जायसवाल

इंटरमीडिएट परीक्षा में बिहार टॉपर प्रिया जायसवाल

बिहार बोर्ड ने आज (25 मार्च) इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही 13 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस साल भी बेटियों का जलवा देखने को मिला. इस बात की उम्मीद पहले से की भी जा रही थी. बोर्ड की 12वीं परीक्षा की तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने टॉप किया है. आर्ट्स स्ट्रीम में वैशाली की अंकिता कुमारी ने टॉप किया है. तो वहीं कॉमर्स टॉपर लिस्ट में भी रौशनी कुमारी पहले नंबर हैं. साइंस स्ट्रीम में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में दूसरे नंबर पर अवरल के आकाश कुमार का नाम है. पटना के रवि कुमार को तीसरा तो वहीं जमुई की अनुप्रिया को चौथा स्थान मिला है. पांचवे स्थान पर वैशाली के प्रशांत कुमार हैं.

किसे कितने नंबर मिले

1. प्रिया जायसवाल (96.8%)
2. आकाश कुमार (96%)
3. रवि कुमार (95.6%)
4. अनुप्रिया (95.4%)
5. प्रशांत कुमार (95.4%)

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 86.50 फीसदी छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास किए हैं. इस साल आर्ट का पास पर्सेंटेज 82.75%, कॉमर्स का 94.77% और साइंस का 89.66% है. घोषित किए गए नतीजों के मुताबिक, बिहार में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 नंबर्स के साथ साइंस में पहला स्थान हासिल किया है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

12:32